Saturday, May 25, 2013

पंछी बन जाऊ मैं भी इस दुनिया की..

पंछी बन जाऊ मैं भी इस दुनिया की,
उड़ जाऊ खुले आसमान में कहीं,
ना रूकू फिर,
ना थम्मु फिर,
घुल जाऊ प्यार के बादलों में कहीं।।


पंछी बन जाऊ मैं भी इस दुनिया की,
घुल जाऊ प्यार के आसमान में कहीं,
कोई तो रंग दो, 
रंग दो ऐसे मुझे,
गगन का हिस्सा नहीं,
दिल की तस्वीर बनना है मुझे।।

Friday, May 24, 2013

Connected hearts...

दिल उसका धड़कता है,
आवाज़ मुझे आती है। 
दिल उसका धड़कता है,
आवाज़ मुझे आती है। 
परेशान वो होता है,
धड़कने मेरी बढ़ जाती है। 
ऐ खुदा।। 
ये कैसा प्यार तूने है करवाया। 
छुपके रोता तो वो है,
पर आँखें मेरी भर आती है।।

रात के इस समुन्दर में...

रात के इस समुन्दर में,
कोई मुझे तैरना सिखा दे,
इन काली काली परछाईयो से,
कोई मुझे दौड़ना सिखा दे।
दूर से दिखने वाली,
उन चम्म चम्माती,
उन उमीदों की रौशनी तक कोई मुझे पंहुचा दे।
ना जाने कैसे कहूँगी,
कैसे समझाऊँगी,
अपना दर्द,
अपना डर उसे,
बस शुकर्गुजार रहूंगी मैं उसकी,
वफादार रहूंगी मैं उसकी,
अभिमान बनुगी मैं उसकी,
जो इस भीड़ में भी मुझे ज़िन्दगी को जीना सिखा दे।