|
बहुत याद आयेंगे ये दिन, जब बिछड़ जायेंगे सारे यार एक दिन। बदल जायेंगी सबकी राहे तब, इधर उधर चले जायेंगे सारे यार जब।। अलविदा कहकर करके वादे, छोड़ जायेंगे अपनी कुछ धुंधली यादें।। नम्म हो जाएँगी ये मासूम आँखें, गुम्म हो जाएँगी ये भोली मुस्काने, जब याद आयेंगी इन यारों की सारी बातें।। बहुत याद आयेंगे ये दिन, जब बिछड़ जायेंगे सारे यार एक दिन।। |
No comments:
Post a Comment