Friday, May 24, 2013

Connected hearts...

दिल उसका धड़कता है,
आवाज़ मुझे आती है। 
दिल उसका धड़कता है,
आवाज़ मुझे आती है। 
परेशान वो होता है,
धड़कने मेरी बढ़ जाती है। 
ऐ खुदा।। 
ये कैसा प्यार तूने है करवाया। 
छुपके रोता तो वो है,
पर आँखें मेरी भर आती है।।

No comments:

Post a Comment