वो खट्टे मीठे यादों के पल,
हस्सी में खिल खिलाते है,
वो भोले भाले लम्हों के पल।
किधर चले,
वो किधर छुपे,
हर पल के,
यादों के,
बातों के,
प्यारे प्यारे से सारे अपने पल।
आजाओ ये दिल पुकारे,
बुझते दीपक फिर जलाले,
उजड़े रिश्ते फिर बसाले,
पुरे करले ये,
अधूरे अधूरे से,
अपने अपने से,
प्यारे प्यारे से वो सारे खट्टे मीठे पल।
wah taj ;)
ReplyDelete