Monday, July 29, 2013

Happy 25th Birthday Chiku :)



बचपन की वो यारी,
देख चुकी है दुनिया सारी। 
बचपन के वो पल,
याद आये हरपल।
बचपन कि वो बातें,
दे जाए प्यारी मुस्काने,
पर जब भी खुली इन यादों की खोली,
दे ना सकी मैं बचपन के अपने इस दोस्त की बोली ।। 

ये कैसा तोफा है जो रब्ब ने मुझे है दिया,
आज २५  साल लगे केवल २५ गिनतियाँ।।
साल हर साल मैं उसे कुछ दे ना सकी,
कुछ बोल ना सकी,
बस यही दुआ कर सकी  की ,
हर साल,
इसी ख़ुशी से आये, 
इससे बड़ी ख़ुशी से रहे ,
मेरे इस बचपन के दोस्त का हर स्पेशल जन्मदिन  .. !!

Chiku loads of happiness & love!!
Hope you'll like my lil' rough effort for making your day lil' special..

:)
29th July 2013




No comments:

Post a Comment