Saturday, December 21, 2013

"GentleMan" : A satire on life of an urban man..


बाबू बन गया Gentleman,
Gentleman से Mental Man..
कहाँ फस गया Super Man,
कितना confusing है ये "Man".
Tik tok Tik tok चलता है ,
थकने से ही रुखता है।
Mc-Donald में खाता है ,
Essel World में नहाता है।
Tik tok Tik tok चलता है,
हसने से ही डरता है,
जीने से भी रोता है,
बाबू बनके सुनता है,
Mental बनके जीता है।
बाबू बन गया Gentleman,
Gentleman से "Mental Man"..!!



Wednesday, December 18, 2013

Happy 25th Birthday Minkle :)

A beautiful gift..
A beautiful love..
A beautiful person in this world..
A lil' more of fun..
A lil' less of roar..
A human at heart with a cover of stone..
His words are louder..
His silence is stronger..
His dreams are bigger even if its harder..
Tears give him no fear..
Peers are too mere..
Nothing seems to be clear..
Still his voice is a cheer in our atmosphere.
:D :D

चाँदी जैसी किस्मत हो,
चाँदी के तुम सिक्के गिनो,
छन छन करके आये लक्ष्मी,
लक्ष्मी के संग ख़ुशियाँ भी,
खुशियों से घर भरे,
घर से मिले प्यारा प्यार,
दूर खड़ी तकलीफ़े भी देखकर तुम्हें,
झुकादे अपना सर। 
ऐसी किस्मत तुम्हें मिले,
भगवान् सुनलो ये पुकार,
तुम्हें तुम्हारा पचीसवाँ साल लगे,
 ज़िन्दगी का एक नया खूबसूरत उपहार।।

Loads of Love,Luck & Happiness :) :)
 18th December 2013

Tuesday, October 08, 2013

Happy 25th Birthday Jayati :)

 No words to express..
No thoughts are coming in..
She's so Simple,
Yet so Amazing!!

A full 'Jhalli' in hindi..
A pure 'Cutie' in english..
She's such a Darling,
Yet so kiddish!!

A beauty beyond beauty..
A world beyond world..
She treats all equal,
Therefore stands above ALL!!

A complete Maddo..
A big time Foodie..
JUST BEWARE!
She gonna make you crazy with her PANI-PURI & KACHORI !! 
:D :D


Every year its the same..
Every year I think the same..
Every year I plan to do..
Every year I fail to do..
Every year this B'day comes..
Every year I become numb..
But this year its a special one,
Celebrating 25 years of a beautiful person.

A time that will never be back..
A time that has gifted us the best..
A time that we'll always cherish..
A time that marks a new beginning.

Today,on this special day..
I've nothing BIG to gift you..
Nothing small to wish for you..
Just a life long promise to be by your side & 
to share the remaining golden times!!

Love You!!!
Happy Happy Happy Birthday my Bestie my Jayuuu..
Stay Blessed & Keep Smiling..!! :*
(8th October 2013)


Monday, July 29, 2013

Happy 25th Birthday Chiku :)



बचपन की वो यारी,
देख चुकी है दुनिया सारी। 
बचपन के वो पल,
याद आये हरपल।
बचपन कि वो बातें,
दे जाए प्यारी मुस्काने,
पर जब भी खुली इन यादों की खोली,
दे ना सकी मैं बचपन के अपने इस दोस्त की बोली ।। 

ये कैसा तोफा है जो रब्ब ने मुझे है दिया,
आज २५  साल लगे केवल २५ गिनतियाँ।।
साल हर साल मैं उसे कुछ दे ना सकी,
कुछ बोल ना सकी,
बस यही दुआ कर सकी  की ,
हर साल,
इसी ख़ुशी से आये, 
इससे बड़ी ख़ुशी से रहे ,
मेरे इस बचपन के दोस्त का हर स्पेशल जन्मदिन  .. !!

Chiku loads of happiness & love!!
Hope you'll like my lil' rough effort for making your day lil' special..

:)
29th July 2013




Sunday, July 28, 2013

कब तक ...

Behind Closed Doors

कब तक यूँ सहेंगे,
कब तक चुप बैठेंगे,
कब निकलेगी वो आवाज़ बुलंद,
कब बढेंगे वो सारे मजबूत कदम
हँसेगी खुलके ये धरती तब,
जब मरेंगे वो दरिन्दे सब,
तब रुकेंगी सारी साँसे,
जब,
माँ शक्ति बनेगी हमारी सीता सब। 


Saturday, July 27, 2013

पैसा...

पैसा।पैसा।पैसा। 
ये कैसा नशा है तेरा। 

अमीरों का पैसा,गरीबो का पैसा। 
व्यापारी का पैसा,बेरोज़गारी का पैसा। 
ईमानदारी का पैसा,भ्रष्टाचारी का पैसा। 
उजाले को अंधकार बना रहा है तेरा ये नशा। 

पैसा।पैसा।पैसा। 
ये कैसा नशा है तेरा।

भाई को भाई से लडवा रहा है पैसा,
पति को पत्नी से मिलवा रहा है पैसा,
बच्चे के जन्म का जशन करवा रहा है पैसा ,
शमशान में मृतक को अग्नि दिलवा रहा है पैसा,
मंदिरों में पुजारियों को धर्म से भटका रहा है पैसा,
ईश्वर से मिलने की टिकेट दिलवा रहा है पैसा,
अच्छे भले इंसान को हैवान बना रहा है पैसा ये तेरा नशा। 

खाने को रोटी नहीं,
पीने को पानी नहीं,
जीने की हवा नहीं,
रहने की जगह नहीं,
पैसा। ये कैसा खेल तूने है खेला?
भगवान की धरती,
भगवान के ही लोग,
पर सब पर चड़ा दिया तूने क्यों अपने पैसो का नशा।

#Quote : Today people respect the money not the person. #BitterTruth 

Friday, July 26, 2013

१०० दिन की है ज़िन्दगी...



१०० दिन की है ज़िन्दगी,
२ पल का है चैन,
छोटी सी है ज़िन्दगी,
छोटा सा है चैन। 
पल पल आजमाती है ये ज़िन्दगी,
तड़पता है वो चैन,
जितनी छोटी है ये ज़िन्दगी,
उतना छोटा है वो चैन।।

गिरके संभलना,
संभलके उठना,
उठके चलना भी सिखाती है ये ज़िन्दगी। 
इसलिए,
उठो।
हस्सों।
हँसके जी लो,
जीके हस लो,
क्योंकि,
खुश हो जाएगी ये ज़िन्दगी,
कम हो जायेगा वो pain. 
१०० दिन की है ज़िन्दगी,
लेकिन बढ़ जाएगा वो छोटा सा ज़िन्दगी का चैन।।

Thursday, July 25, 2013

पल ...

 आँसुओं में बहते है,
वो खट्टे मीठे यादों के पल,
हस्सी में खिल खिलाते है,
वो भोले भाले लम्हों के पल।
किधर चले,
वो किधर छुपे,
हर पल के,
यादों के,
बातों के,
प्यारे प्यारे से सारे अपने पल।
आजाओ ये दिल पुकारे,
बुझते दीपक फिर जलाले,
उजड़े रिश्ते फिर बसाले,
पुरे करले ये,
अधूरे अधूरे से,
अपने अपने से,
प्यारे प्यारे से वो सारे खट्टे मीठे पल।


Wednesday, July 24, 2013

फिर क्यों अपनों ने...


कुछ पाया है,
कुछ खोया है,
दुनिया के इस खेल को,
हस्ते हस्ते खेला है,
ना जीत की थी फिकर,
ना हार की,
फिर क्यों अपनों ने अपनों को ही खोया है। 


सूरज की रौशनी ने,
चँद्रमा की चाँदनी ने,
साथ निभाना सिखाया है हमें।
तेज से चम्मकना,
धीरे से ढलना,
भी सिखाया है हमें।
फिर क्यों कल की चाहत ने,
इस कदर डुबाया है हमें,
फिर क्यों सब कुछ पाके भी,
सब कुछ खो दिया है हमने।। 


फिर कैसे करे प्रयास,
फिर कैसे सुनाये अपनी ये पुकार,
संसार में मच गया ये अपनों का कैसा भयानक महाकाल। 

Tuesday, July 23, 2013

अनोखी मुलाकात ...

तुझसे मिलना एक बहाना था,
तुझ संग चलना एक इशारा था,
ना जाने तू कहाँ से आया था,
ना जाने मुझे कहाँ तक जाना था। 

नादान थे हम,
कितने बेजान थे हम,
सच्चे प्यार से अनजान थे हम,
तब जाके कहीं मिले हम,
तब जाके संग खिले हम,
तब जाके एक एहसास हुआ,
तब जाके ये विश्वास हुआ,
जब रब्ब का सामना मेरा तुझसे मिलने के ही बाद हुआ। 

तब जाके ये दिल ने कहाँ,
तब जाके मैंने ये समझा ,
तुझसे मिलना सच्च  में एक बहाना था,
तुझ संग चलना सच में एक इशारा था,
क्योंकि रब्ब को ही हमारी ये अनोखी मुलाकात जो कराना  था।

Monday, July 22, 2013

बहुत याद आयेंगे ये दिन...

बहुत याद आयेंगे ये दिन,
जब बिछड़ जायेंगे सारे यार एक दिन।
बदल जायेंगी सबकी राहे तब,
इधर उधर चले जायेंगे सारे यार जब।।
अलविदा कहकर करके वादे,
छोड़ जायेंगे अपनी कुछ धुंधली यादें।।
नम्म हो जाएँगी ये मासूम आँखें,
गुम्म हो जाएँगी ये भोली मुस्काने,
जब याद आयेंगी इन यारों की सारी बातें।।

बहुत याद आयेंगे ये दिन,
जब बिछड़ जायेंगे सारे यार एक दिन।



Sunday, July 21, 2013

चंदा की टोकरी ...

चंदा की टोकरी ,
तारों की झोली ,
फिर ले आई ये रात सलोनी। 
पंछी , कबूतर ,
नदी , समुन्दर,
सब मिल गाते ,
ये रात है कितनी सलोनी। 

बच्चे सो जाते है माँ की खोली ,
जब लोरी गाती है परियों की टोली। 
दिलवाले खेलते है दिलो की होली ,
तब कितनी मीठी लगती है ,
नानी माँ की शक्कर की गोली। 
फिर आ गयी ये रात सलोनी,
ले आई इससे ,
प्यारी चंदा की टोकरी ,
सुहानी तारों की झोली। 

Sunday, June 30, 2013

हवा में ये कैसा जादू है छाया..


हवा में ये कैसा जादू है छाया,
चारो तरफ प्यार ही प्यार समाया।।

कुछ तुमने कहाँ,
कुछ हमने सुना,
ना जाने कब,कैसे,हे सनम।
तुमने जो ना कहा ,
वो हमने समझलिया।।

हवा में ये कैसा जादू है छाया,
चारो तरफ है एक ही साया।।

दूर थी राहे,
पास थी धड़कने,
ना जाने कब,कैसे, हे सनम।
तुम बने हम,
हम बन गए तुम।।

हवा में ये कैसा जादू है छाया,
चारो तरफ हमें हमारा प्यार नज़र आया।।

Saturday, May 25, 2013

पंछी बन जाऊ मैं भी इस दुनिया की..

पंछी बन जाऊ मैं भी इस दुनिया की,
उड़ जाऊ खुले आसमान में कहीं,
ना रूकू फिर,
ना थम्मु फिर,
घुल जाऊ प्यार के बादलों में कहीं।।


पंछी बन जाऊ मैं भी इस दुनिया की,
घुल जाऊ प्यार के आसमान में कहीं,
कोई तो रंग दो, 
रंग दो ऐसे मुझे,
गगन का हिस्सा नहीं,
दिल की तस्वीर बनना है मुझे।।

Friday, May 24, 2013

Connected hearts...

दिल उसका धड़कता है,
आवाज़ मुझे आती है। 
दिल उसका धड़कता है,
आवाज़ मुझे आती है। 
परेशान वो होता है,
धड़कने मेरी बढ़ जाती है। 
ऐ खुदा।। 
ये कैसा प्यार तूने है करवाया। 
छुपके रोता तो वो है,
पर आँखें मेरी भर आती है।।

रात के इस समुन्दर में...

रात के इस समुन्दर में,
कोई मुझे तैरना सिखा दे,
इन काली काली परछाईयो से,
कोई मुझे दौड़ना सिखा दे।
दूर से दिखने वाली,
उन चम्म चम्माती,
उन उमीदों की रौशनी तक कोई मुझे पंहुचा दे।
ना जाने कैसे कहूँगी,
कैसे समझाऊँगी,
अपना दर्द,
अपना डर उसे,
बस शुकर्गुजार रहूंगी मैं उसकी,
वफादार रहूंगी मैं उसकी,
अभिमान बनुगी मैं उसकी,
जो इस भीड़ में भी मुझे ज़िन्दगी को जीना सिखा दे।

Wednesday, January 30, 2013

मुखौटे...



चेहरे है या मुखौटे,
मुखोटे है या चेहरे। 
अन्दर कुछ है बाहर कुछ,
कितने सच्चे झूठे है ये दिखावे। 
असली परछाई पहचान ना सके,
असली गहराई समझ ना सके,
असली आवाज़ सुन ना सके,
ऐसे उल्टे सीधे है ये मुखौटे। 
दुनिया के चेहरे पर,
दाग है ये मुखौटे,
कोई तो ऊतार दे इन्हें,
जिन्होंने बाँध रखे है सभी के चेहरे,
अन्दर के राम को जलाकर कैसे है ये जलते दशहरे। 
चेहरे है या मुखौटे,
मुखोटे है या चेहरे।।